भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुरु मानूँ तो मानूँ किसे? / नीता पोरवाल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:38, 22 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीता पोरवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गुरु मानूँ तो मानूँ किसे
उसे?
गर्भ में खत्म करने के लिए मुझे
उड़ेल कर हलक में सिरका
दुनिया का चलन समझाया जिसने?
या उसे
आधा पानी आधा दूध थमाकर
हर हाल में
जिन्दा रहने का हुनर सिखाया जिसने?
या फिर उसे
राह चलते फब्तियाँ कस-कस
अपनी अलबेली सोच से परिचित कराया जिसने?
या उसे
अपनी नापाक़ हरक़तों से
गुरु हो सकने का हर भरम तोड़ा जिसने?
या फिर उसे
अँधेरे रास्तों में अकेला छोड़
मेरा खुद से तआरुफ़ कराया जिसने?