भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाँच रहा यादों का लेखा / बृजनारायण शर्मा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 30 सितम्बर 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाँच रहा यादों का लेखा
General Book.png
क्या आपके पास इस पुस्तक के कवर की तस्वीर है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
रचनाकार बृजनारायण शर्मा
प्रकाशक मेधा बुक्स,एक्स-11, नवीन शाहदरा, दिल्ली-110032
वर्ष 2004
भाषा हिन्दी
विषय
विधा सॉनेट
पृष्ठ 88
ISBN 81-8166-053-6
विविध
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।
  • इस मौसम का सबसे / बृजनारायण शर्मा
  • कंठ रुमाल घुटन्ना / बृजनारायण शर्मा
  • इस बस्ती में शीत लहर / बृजनारायण शर्मा
  • हो सकता यह बात / बृजनारायण शर्मा
  • चलते-चलते रुका ज़रा-सा / बृजनारायण शर्मा
  • दिन भर करी लावनी / बृजनारायण शर्मा
  • मुक़दमा ख़त्म नहीं हुआ / बृजनारायण शर्मा
  • घिरा बीहड़ से हमारा गाँव / बृजनारायण शर्मा
  • शायद कोई छले / बृजनारायण शर्मा
  • अंधभसोटा लगी आपके हाथ / बृजनारायण शर्मा
  • ख़ास रह कर देखना मुश्किल / बृजनारायण शर्मा
  • खेत किसी का कब्ज़ा कर / बृजनारायण शर्मा
  • बिना बुलाए जो घुस आए / बृजनारायण शर्मा
  • उगे कई ज़हरीले पौधे बदबूदार / बृजनारायण शर्मा
  • सब जानूँ मैं ये दुनिया है / बृजनारायण शर्मा
  • कायाकल्प हुई सड़कों की / बृजनारायण शर्मा
  • जन-चर्चा थी सुनी / बृजनारायण शर्मा
  • शायद तुमको पता नहीं / बृजनारायण शर्मा
  • पानीदार बादलों से / बृजनारायण शर्मा
  • राजधानी है,यहाँ / बृजनारायण शर्मा
  • कहा आपका माना / बृजनारायण शर्मा
  • क्या सभी मेरी तरह / बृजनारायण शर्मा
  • यूँ लगता था अंधियारे को / बृजनारायण शर्मा
  • कौन जाने, कल हवाएँ / बृजनारायण शर्मा
  • कैसे बचे आदमी / बृजनारायण शर्मा
  • का जाने क्यों तलब किया / बृजनारायण शर्मा
  • हमारे पास भी होते अगर / बृजनारायण शर्मा
  • चीख रहा है कुकर / बृजनारायण शर्मा
  • मुँह-अंधेरे छोड़कर / बृजनारायण शर्मा
  • तुम अतीत का द्वार / बृजनारायण शर्मा
  • एक अरसे बाद वह / बृजनारायण शर्मा
  • हो तुम मीलों दूर / बृजनारायण शर्मा
  • बच्चे की क़िताब में / बृजनारायण शर्मा
  • रामकरन की लड़की / बृजनारायण शर्मा
  • प्रेम तभी सम्भव हो सकता / बृजनारायण शर्मा
  • झूठ कहते हो / बृजनारायण शर्मा
  • भटक रहा हूँ चार माह से / बृजनारायण शर्मा
  • लौट जाइये नहीं मिलेगा / बृजनारायण शर्मा
  • क्या पता तुम कह रहे / बृजनारायण शर्मा
  • पहलवान थे एक / बृजनारायण शर्मा
  • सपनों में आ रहे आजकल / बृजनारायण शर्मा
  • जब तो सेवा करो / बृजनारायण शर्मा
  • बात नहीं यह किसी और की / बृजनारायण शर्मा
  • समाचार है मिला फ़ोन से / बृजनारायण शर्मा
  • नहीं यार ! मैं नहीं छोड़ सकता/ बृजनारायण शर्मा
  • याद ही बस शेष है / बृजनारायण शर्मा
  • वह पुजारी है / बृजनारायण शर्मा
  • मैं बिल्कुल तैयार नहीं था / बृजनारायण शर्मा
  • तुम बुरा न मानो ओजू / बृजनारायण शर्मा
  • नहीं जानता था इस घर की / बृजनारायण शर्मा
  • कोरी आँखिन भोर हो गई / बृजनारायण शर्मा
  • सब-कुछ खोकर पेट पालना / बृजनारायण शर्मा
  • जब से होश सम्भाला / बृजनारायण शर्मा
  • सुनी सुनाई नहीं कहूँ / बृजनारायण शर्मा
  • एक पाँव भी खड़े हो सकें / बृजनारायण शर्मा
  • भोर हुई, पड़ गई चिल्ल / बृजनारायण शर्मा
  • अक्सर नहीं होता मन चीता / बृजनारायण शर्मा
  • बहती होगी नदी कभी अब / बृजनारायण शर्मा
  • साहिब ! मुझे तुम्हारी मदद / बृजनारायण शर्मा
  • खाई कसम नहीं सुधरेंगे / बृजनारायण शर्मा
  • आप कहेंगे बैठे-ठाले / बृजनारायण शर्मा
  • तुम आए हो ख़बर लगी / बृजनारायण शर्मा
  • यह निरा विश्वास है / बृजनारायण शर्मा
  • जबकि चैनल नित / बृजनारायण शर्मा
  • भोगा तुमने ख़ूब अन्धेरा / बृजनारायण शर्मा
  • माना तुम हो ख़ूब पढ़ाकू / बृजनारायण शर्मा
  • वही दिखेगा गोलबन्द / बृजनारायण शर्मा
  • आप क्या हैं? यह पहेली / बृजनारायण शर्मा
  • जैसे ही बादल बूंदों की / बृजनारायण शर्मा
  • खुपड़चट्ट कर लिया ख़ूब / बृजनारायण शर्मा
  • कल इतिहास बनेंगे / बृजनारायण शर्मा
  • सावधान ! कुछ उल्टा / बृजनारायण शर्मा
  • कवि त्रिलोचन हैं / बृजनारायण शर्मा
  • कविता को लयदार देखकर / बृजनारायण शर्मा
  • मुफ़्त में भेजा न खाओ / बृजनारायण शर्मा
  • एक अकेली चिड़िया उड़ती / बृजनारायण शर्मा
  • हत्या तो होगी यह तय है / बृजनारायण शर्मा
  • मैं न पंडित हूँ न ज्ञाता / बृजनारायण शर्मा