भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो पेड़ मेरे पिता ने कभी लगाया था / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:32, 26 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुरैशी }} [[Cate...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो पेड़, मेरे पिता ने कभी लगाया था

पिता के बाद पिता— सा ही उसका साया था


ये दर्पनों के अलावा न कोई देख सका

स्वयं सँवरते हुए रूप कब लजाया था


गगन है मन में मेरे, ये गगन को क्या मालूम

ये प्रश्न, झील की आँखों में झिलमिलाया था


तुम्हारा गीत, तुम्हारा नहीं रहा अब तो

तुम्हारा गीत, करोड़ों स्वरों ने गाया था


मुझे वो लगने लगा अंगरक्षकों की तरह

जो हर समय मेरी परछाईं में समाया था


इसीलिए मैं गुलाबों की कद्र करता हूँ

गुलाब, काँटों में घिर कर भी मुस्कुराया था