भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क़ैद इतने बरस रहा है ख़ून / सूर्यभानु गुप्त
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:50, 11 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यभानु गुप्त |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क़ैद इतने बरस रहा है ख़ून
छूटने को तरस रहा है ख़ून
गाँव में एक भी नहीं ओझा
और लोगों को डस रहा है ख़ून
सौ दुखों का सितार हर चेहरा
तार पर तार कस रहा है ख़ून
छतरियाँ तान लें जो पानी हो
आसमाँ से बरस रहा है ख़ून
प्यास से मर रही है ये दुनिया
और पीने को, बस, रहा है ख़ून