भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हे नाथ! दयावानों के सिरमौर / बिन्दु जी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:46, 18 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिन्दु जी |अनुवादक= |संग्रह=मोहन म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हे नाथ! दयावानों के सिरमौर बता दो।
छोडूँ मैं भला आपको किस तौर बता दो।
हाँ शर्त ये करलो मैं हट जाऊँगा दर से।
अपना-सा कृपासिंधु कोई और बता दो।
गर धाम मैं सरकार के रह सकता नहीं हूँ।
तो द्वार पै पड़ने के लिए पीर बता दो।
रैदास अजामिल सदन व्याध गीध व गणिका।
रहते हों जहाँ मुझको वहीँ ठौर बता दो।
आँसूं की झड़ी पर भी दया कुछ नहीं करते।
दृग ‘बिन्दु’ का कबतक ये चले दौर बता दो।