भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

होंठ थर-थर काँपते हैं / रामस्वरूप ‘सिन्दूर’

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:54, 17 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामस्वरूप ‘सिन्दूर’ |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

होंठ थर-थर काँपते है, दम निकल जाने को है!
यार आने को नहीं है, तो ग़ज़ल आने को है!

तश्नगी मेरी घटा जैसी सराबों पर घिरी,
मोर तपती दोपहर में नाचने-गाने को है!

दिल की धड़कन के सिवा सब-कुछ बहुत ख़ामोश है,
और अब हर सम्त से कोई सदा आने को है!

मेरे पैमाने को साक़ी लाख कर लबरेज़ तू,
कुछ छलक जाने की आदत मेरे पैमाने को है!

बदहवासी से तो अए 'सिन्दूर'! बेहोशी भली,
चल, ज़रा-सा और चल, वो मोड़ मैख़ाने को है!