भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल की टहनी पे पत्तियों जैसी / द्विजेन्द्र 'द्विज'

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:00, 4 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विजेन्द्र 'द्विज' |संग्रह=जन-गण-मन / द्विजेन्द्र 'द्व...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल की टहनी पे पत्तियों जैसी

शायरी बहती नद्दियों जैसी


याद आती है बात बाबा की

उसकी तासीर , आँवलों जैसी


बाज़ आ जा, नहीं तो टूटेगा

तेरी फ़ितरत है आईनों जैसी


ज़िन्दगी के सवाल थे मुश्किल

उनमें उलझन थी फ़लसफ़ों जैसी


जब कभी रू—ब—रू हुए ख़ुद के

अपनी सूरत थी क़ातिलों जैसी


तू भी ख़ुद से कभी मुख़ातिब हो

कर कभी बात शायरों जैसी


ख़ाली हाथों जो लौट जाना है

छोड़िए ज़िद सिकंदरों जैसी


ज़िन्दगानी कड़कती धूप भी थी

और छाया भी बरगदों जैसी


आपकी घर में ‘ द्विज ’ करे कैसे

मेज़बानी वो होटलों जैसी