भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुकाँ छोटी हो लेकिन दोस्तो बैनर बड़ा रखना / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 2 जनवरी 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुकाँ छोटी हो लेकिन दोस्तो बैनर बड़़ा रखना
भले कुछ भी नहीं करना मगर बातें बड़ी करना।

तुम्हारा नाम अपने आप आ जायेगा चर्चा में
बड़ा हो नाम जिसका उसकी बस आलोचना करना।

किसे मालूम है वो भेड़िया किस रूप में आये
जो साधू के लिवासों में हैं उन पर भी नज़र रखना।

इधर मासूमियत तेरी उधर उसकी अदाकारी
बहुत हँस-हँस के वो मिलता है उससे दूर ही रहना।

सुना है तुम परिन्दों से भी ऊँचे तक उड़ आते हो
गिरो तो दम निकल जाये मगर इतना नहीं उड़ना।