भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल तुम आज मगर / प्रमोद तिवारी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:36, 23 जनवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद तिवारी |अनुवादक= |संग्रह=म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गाँव-गाँव, नगर-नगर
डगर-डगर बरसो
बादल तुम आज मगर
ठहर-ठहर बरसो

जल्दी में आते हो
और चले जाते हो
कितनी गलियाँ-आँगन
देख नहीं पाते हो
चोरों की तरह नहीं
गुजरो इस बस्ती से
बादल तुम खुलेआम
हर हर हर बरसो

पिछले चौमासे के बाद
अब हुआ आना
क्या-क्या बीती पीछे
तुमने यह कब जाना
बच्चे तक
कागज़ की नावों को
भूल गये
बादल तुम नदिया की
लहर-लहर बरसो

अंदाजा होगा ही
सूरज के गुस्से का
खलिहानों में तुमको
मुखिया के हिस्से का
अपना बोना
अपना काटना
नहीं होता
बादल तुम
गेहूँ, चावल, अरहर बरसो

याद तुम्हारी करके
माँ अक्सर रोती है
परदेसी बेटे से
आस बहुत होती है
बाबा की आँखों में
एक नहर सूख गई
बादल तुम आज
उसी नहर-नहर बरसो