भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस शहर में भी / योगेंद्र कृष्णा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:02, 10 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=बीत चुके शहर में / योगेंद्र कृ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रफ्तार में बदलते

इस शहर में भी

कुछ ऐसे मकान के निशान

अभी बाकी हैं

जिनके आंगन की मुंडेर

आदमी के कद से बहुत छोटी है

मुंडेर से कव्वे बोलते हैं

अमरबेल की लताएं

बड़ी होकर उसपर खेलती हैं

इस शहर में भी

आंगन वाले कुछ ऐसे मकान

अभी बचे हैं

जहां कमरों की जगह

चार कोने हैं

दीवारें और छतें नहीं हैं

पर खिड़कियां, दरवाजे

और आसमान अपनी जगह हैं

पक्षियों के घोंसलों में

सुरक्षित रातें और सहर हैं

सड़कें नहीं हैं

पर रास्ते अपनी जगह हैं

हमारे पुरखों की मूरतें भी नहीं हैं

पर उन तक पहुंचने की

सूरतें हमसफर हैं

तेजी से बदलते

इस शहर में भी

ऐसी जगहें अभी बची हैं

जहां बाजार की जगमग नहीं हैं

और घर को चिढ़ातीं

इमारतें नहीं हैं

बस मामूली सी एक हाट है

घर के आंगन में समा जाए

पूरी एक दुनिया

छोटी सी ऐसी

मामूली एक खाट है