भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहचान / योगेंद्र कृष्णा
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:14, 10 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=बीत चुके शहर में / योगेंद्र कृ...)
मरने के बाद भी
हमारी आदतें बरकरार हैं
कब्रिस्तान में कब्रों पर
इन आदतों के
अलग-अलग निशान हैं
किन्हीं सपाट कब्रों पर
हरे-हरे घास हैं
किन्हीं पर
संगमरमर के चबूतरे
तराशे हुए उनके नाम
और गांव हैं
और भी हैं कब्रें
जहां रुक जाता है पानी
हर बारिश में
जहां धूप नहीं आती
और जम जाती है काई
पृथ्वी पर
बच रहे आदमी
पानी धूप और हवा से
यही उनका रिश्ता है
यही उनकी आदतें
यही उनके नाम
और यही उनके गांव हैं