भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे जूते / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:26, 15 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अहा! गजब के नये-नये
आए हैं मेरे जूते।
चूँ-चूँ, चर-चर चलने में
आवाज सुनाई देती।
एक लाल बत्ती भी इनमें
जली दिखाई देती।
पापाजी मेले से कल
लाए हैं मेरे जूते।
चूँ-चूँ, चर-चर करते जब मैं
यहाँ-वहाँ चलता हूँ।
मम्मी को रहती है सारी
खबर, कहाँ रहता हूँ।
इसीलिए तो उनके मन
भाए हैं मेरे जूते।
अहा! गजब के नये-नये
आए हैं मेरे जूते।