Last modified on 15 फ़रवरी 2017, at 17:33

पापा! घोड़ा बनो / रमेश तैलंग

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:33, 15 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पापा! घोड़ा बनो
पापा! घोड़ा बनो

रूठा बैठा हूँ कब से
मनाओ मुझे,
न बहाने बनाकर
रुलाओ मुझे,
पापा! घोड़ा बनो
पापा! घोड़ा बनो

चलो, जल्दी पिठोली
चढ़ाओ मुझे,
पूरे कमरे का चक्कर
दिलाओ मुझे
पापा! घोड़ा बनो
पापा! घोड़ा बनो

हिनहिनाकर जरा-सा
दिखाओ मुझे,
रो चुका हूँ बहुत
अब हँसाओ मुझे,
पापा! घोड़ा बनो
पापा! घोड़ा बनो