भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पापा मेरी गुल्लक रख दो / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:48, 15 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पापा मेरी गुल्लक रख दो कहीं छुपाकर।

ऐसी जगह किसी को जिसका पता चले न।
जान बचे बस मेरी, भैया सता सके न।
बिना बात ही फिर मुझको धमका-धमाकर।

अपने पैसे तो उसने कर दिए खर्च सब।
नजर गड़ाए है वह मेरी गुल्लक पर अब।
हार गई हूँ मैं उसको समझा-समझाकर।

मुश्किल से दस रुपये मैंने जोड़े होंगे।
किसे पता है, शायद ये भी थोड़े होंगे,
ब्याह रचूँगी गुड़िया का जब गुड्डा लाकर।