Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 11:12

डॉक्टर अंकल! / रमेश तैलंग

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:12, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

डॉक्टर अंकल! इतनी कडुवी
दवा कहाँ से लाते हो?
हो बीमारी एक हमें पर
गोली चार खिलाते हो।

ये बुखार क्यों हम बच्चों को
ही हर दिन हो जाता है?
सच-सच कहना क्या ये तुमको
आकर कभी सताता है?
तुमसे डरता होगा शायद
तुम तो सुई लगाते हो।

तुम्हें पता क्या, मुझको छींकें
कल कितनी ज्यादा आईं,
नाक हो गई पानी-पानी,
आँखें दोनों भर आईं,
सदी-खाँसी को क्यों जल्दी
छुट्टी न दिलवाते हो?