भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुन्नू जी की मोटर / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:52, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुन्नू जी की प्यारी मोटर,
सरपट भागे इधर-उधर।

नीले, पीले रंगों वाली,
मोटर है यह खूब निराली,
चाल हवा-सी लहराती है
हार्न बजा आती-जाती है।

हाथ साधकर इसे चलाओ,
नहीं किसी से होगी टक्कर।

ऐसे इसको ड्राइव करो जी,
दो से ज्यादा चढ़ो जी,
स्पीड नहीं कुछ अधिक बढ़ाओ
जल्दी ही यह ब्रेक लगाओ।

मुन्नू जी सब समझाते हैं
जम बैठे खिड़की के अंदर।

जब से है यह मोटर आई
मुन्नू जी ने धाक जमाई,
बस्ती के बच्चों की टोली
बोल रही बस, उनकी बोली।

मुन्नू जी सारे-सारे दिन,
सैर कराते उनको जमकर।