भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खाकर रबड़ी, पीकर दूध / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:34, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मम्मी, मैं तो दूध पिऊँगा।
कल से गट-गट दूध पिऊँगा।
खाकर रबड़ी, पीकर दूध
मैं बन जाऊँगा तगड़ा,
रंबो-जंबो घबराएँगे
कौन करेगा मुझसे झगड़ा?
ढिशुम-ढिशुम हाथी से, कुश्ती
मैं शेरों के साथ लडूँगा!
बिल्लोपुर के किस्से में जो
एक बड़ा सा राक्षस है ना,
जाकर उससे खूब भिडूँगा।
इसीलिए तो दूध पिऊँगा!