भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समझौतों की यातना / शिवबहादुर सिंह भदौरिया

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:22, 17 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवबहादुर सिंह भदौरिया |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ मन से
कुछ बेमन
समझौते किये बेशुमार।
स्वाभिमान किये बेशुमार।
स्वाभिमान के
ताजे पुष्पों को, कृत्रिम हँसी के-
लबादे से ढँक दिया,
फटी हुई कमीज के ऊपर
नये कोट की तरह
पहन लिया जिन्दगी बार-बार।
अन्तर्प्रदेश में
बसते हैं फणिधर, डसते हैं
बेहोशी से कंधे लटक जाते हैं
जाँघों पर गिर जाती हैं हथेलियाँ,
और मैं समाधिस्थ योगी सा निर्लज्ज
सुनता हूँ नये वीर्य की हुंकार:
क्या दीखता नहीं मन का रेगिस्तान?
क्या कहती होगी पानी की उठान?
कब तक बाहों में धुआँ बाँधते रहोगे।
कब तक पीठ पर लादते रहोगे-
बड़े-बड़े बोरे वजनदार।