Last modified on 18 फ़रवरी 2017, at 08:43

तेरा प्यार नहीं मिल पाया / दिनेश गौतम

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:43, 18 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश गौतम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब कुछ मिला यहाँ पर मुझको, बिन माँगे यूँ अनायास ही,
लेकिन मेरे पागल मन को तेरा प्यार नहीं मिल पाया।

तेरे नयन की कारा होती, हो जाता मन बंदी मेरा,
हाय कि मुझको ऐसा कोई कारागार नहीं मिल पाया।

तेरे चरण चूमकर मेरा आँगन उपकृत हो जाता पर,
मेरे आँगन की मिट्टी को यह उपहार नहीं मिल पाया।

पास खड़े थे हम-तुम दोनों, एक मौन था फिर भी लेकिन,
मन की बात तुम्हें मैं कहता, वह अधिकार नहीं मिल पाया।

स्वप्न बेचारे रहे अधूरे, मिट्टी के अधबने खिलौने,
उनको तेरे सुघड़ हाथ से रूपाकार नहीं मिल पाया।

रंग भरे इस जग ने सबको बाहों में भर-भर कर भेंटा,
मैं शापित हूँ शायद मुझको, यह संसार नहीं मिल पाया।