भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहली किरण / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:59, 6 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जगमग जगमग ज्योति करो हे!
मेरे तममय अन्तरतम में दीप-शिखा का स्वर्ण भरो हे!!
कलुष-कालिमा के अनन्त नभ
से भर छलक रहा जीवन-घट;
चंचल-कुटिल-विषाक्त वासना
की लहरों से छिन्न सरित्-तट।
फेनोज्ज्वल जल के कल-कल से जीवन-मरुथल मुखर करो हे!!
इन्द्रधनुष के रंग भरो हे
धूमिल उर के शून्य पटल पर;
कलित कल्पना को पर दो
जागृत कर दो हे सुप्त सप्त स्वर।
जीवन की नीरस वीणा में एक सरस झंकार भरो हे!!
मैं प्यासा हूँ अमृत-बिन्दु का
यद्यपि मृत्यु-लोक का वासी;
दूर असत् से सत् की ओर
मुझे ले जाओ हे अविनाशी!
स्वर्ण-शृंग से बन ज्योतिर्मय निर्झर झर्-झर् सतत् झरो हे!!