भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सहारा अभी तक मुझे मिल न पाया / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:34, 6 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सहारा अभी तक मुझे मिल न पाया॥

नहीं कर रहा स्वर्ग की कामना मैं
नहीं कर रहा मुक्ति की याचना मैं;
तुम्हें खोजने की मिले राह मुझको
लगे प्राण मेरे इसी साधना में।

उठाऊँ किधर पैर अपने, इसी का
इशारा अभी तक मुझे मिल न पाया॥1॥

नहीं जानता प्राण किसने हँसाये
नहीं जानता प्राण किसने रुलाये
मगर मुसकराकर नयन अश्रु भर-भर
लिखे गीत मैंने जगत को सुनाये।

रहा दुख बिछुड़ जो गया अश्रु मेरा
दुबारा अभी तक मुझे मिल न पाया॥2॥

स्वयं बन सुमन शूल में मैं खिला हूँ
स्वयं दीप बन आँधियों में जला हूँ;
न पतवार है हाथ में किन्तु फिर भी
स्वयं नाव लेकर अकेला चला हूँ।

बहा जा रहा आज मँझधार में मैं
किनारा अभी तक मुझे मिल न पाया॥3॥