भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मूक हृदय / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:00, 6 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मूक हृदय के सरल स्नेह का
जहाँ निमंत्रण मिल जता है;
अपने आप वहाँ पर मेरा
कदम स्वयं ही रुक जाता है।

यह मंदिर है यह मस्जिद है,
यह गिरिजाघर, यह गुरुद्वारा;
इन कृत्रिम सीमाओं में बँट
भटक रहा है जग यह सारा।

मानव की प्रतिमा का प्रति दिन
पूजन जहाँ किया जाता है;
अपने आप वहीं पर मेरा
पूजा का घर बन जाता है॥1॥

अडिग हिमालय-स जिसका मन,
मस्तक शुभ्र शिखर-सा उज्ज्वल;
जिसके अंतर से भावों की
गंगा-यमुना बहतीं अविरल।

जो छाती में आग छिपाये
शांत सिन्धु-सा लहराता है;
पास पहुँचते ही उसके यह
सीस स्वयं ही झुक जाता है॥2॥

भरा हुआ जिसके नयनों में
मेरे ही नयनों का पानी;
है जिसने अपने अधरों से
मेरी मुसकाहट पहचानी।

स्वर में मेरी राग भरे जो
गाता गीत चला आता है;
उसे दूर से ही सुन, मेरा
द्वार स्वयं ही खुल जाता है॥3॥

है मशाल से सीखा मैंने
सिर पर जलती आग उठाना;
औ’ सितार से सीखा सह-सह
चोटें, मीठी राग सुनाना।

लेकिन सहन-शक्ति की सीमा
पार दर्द जब कर जाता है;
अपने आप वहाँ पर मेरा
गीत स्वयं ही रुक जाता है॥4॥

30.6.61