भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी कविता / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:06, 6 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरी कविता का हर बोल तुम्हारा है।
जब जब हो एकान्त, शांत लिखता हूँ मैं
रहती सम्मुख मूरत एक तुम्हारी ही;
और मुझे चलती-फिरती हर सूरत में
दिखती केवल सूरत एक तुम्हरी ही।
मेरे गीतों की धरती के कण-कण का
यह इतिहास और भूगोल तुम्हारा है॥1॥
बैठ कल्पना के पंखों पर मैं जिसमें
उड़ता रहता, वह आकाश तुम्हारा ही,
स्वर में जो साधना, राग में रंजकता,
वाणी में अविचल विश्वास तुम्हारा ही।
मैं न रहा जब मैं, तुम आये और स्वयं
उठा लेखनी तुमने मेरे गीत लिखे;
तुम ही आँसू की मुसकान बने मेरे
इसीलिए आँसू मोती के भाव बिक।
जो कुछ जिसने जितना आँका है मुझको
मेरा मोल नहीं वह, मोल तुम्हारा है॥3॥
24.12.58