भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घास के हर तिनके की / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:11, 6 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
घास के हर तिनके की
आँखें भर आती हैं देख मुझे
रोज सुबह टहलते उपवन में।
लेकिन ये फूल हैं कि
देख मुझे
मन ही मन रहते मुसकराते
और हँसते हैं।
ज्ञात नहीं ऐसा क्यों?
बहरहाल,
आँसू हर तिनके का
मोती है मेरे लिए,
माणिक है मेरे लिए।
और इन फूलों की
व्यंग भरी हँसी मुसकान भी
अपने लिए
मानता हूँ मंगलमय वरदान।
15.8.1962