भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेय-गेय-श्रेय / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:24, 6 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर रचयिता की तरह
मेरी स्वयं की भी
रही यह इच्छा है-
भले ही व्यक्ति हूँ नश्वर मैं
पर बने अभिव्यक्ति मेरी भी
सहज, सरल, अविनश्वर।

जब भरें आँसू किसी की आँख में
आग-सी जलती
अभावों की दुपहरी में;
वह मुझे तब याद कर ले
गुनगुना ले
ले सहारा पंक्तियों की बाँह का
छंद की छतरी उठा
अभिव्यक्तियों की छाँह का।

किंतु लगता है, मुझे मैं
राह से कुछ हट गया हूँ
लोक-जीवन-धार से कुछ कट गया हूँ।

बात करता हूँ
मगर अपनी अधिक मैं
और वह भी बेतुके ढंग से।

चाहता फिर भी-
कि मुझको गुनगुनाएँ लोग
रक्खें याद।

‘प्रेय’ हूँगा
लोग सब अपना बनाएँगे,
‘गेय’ हूँगा
लोग मुझको गुनगुनाएँगे;
‘श्रेय’ हूँगा
तो रहूँगा मैं
सभी की जीभ पर
व्यक्ति मिट
अभिव्यक्ति बन घर-घर।

19.7.77