भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदमी जब तक / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:37, 6 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर बरस दीये जलाते आ रहे
पर अँधेरे को मिटा पाए न हम;
अर्थ क्या दीये जलाने का रहा
यह समझ गए अभी शायद न हम।
बात यों है-आदमी जब तक स्वयं
दीप बन कर जगमगाएगा नहीं;
तब तलक लाखों-करोड़ों इन दीयों
से अँधेरा भाग पाएगा नहीं।
इसलिए हर मनुज ही बन कर दीया
स्नेह में बाती डुबो मन की जले
तब कहीं जाकर अँधेरे से हमें
जगमगाता पथ उजाले का मिले।
12.10.90