भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपनों का अजायबघर / कुमार कृष्ण

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:06, 8 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या तुमने सोचा है कभी तकिये के बारे में
नहीं, छोटी चीज़ों के बारे में हम नहीं सोचते
हम नहीं सोचते छोटे लोगों के बारे में
उनकी छोटी-छोटी खुशियों के बारे में
तकिये के बारे में सोचने का मतलब
मनुष्य के सपनों के बारे में सोचना है
तकिया है नींद का कुल देवता
सुख की खान
तकिया चाहे छोटा हो या बड़ा
वह नहीं जानता-
छोटे-बड़े का, ऊँच-नीच का अन्तर
वह जानता है-
दिल और दिमाग़ की दूरियों को कम करना
वह जानता है-
सपनों के, योजनाओं के, कल्पनाओं के बीज बोना
तकिया है फैंटेसी का एनसाइक्लोपीडिया
सपनों का अजायबघर
जो नहीं खा पाते भर पेट भात
उनको भी ले जाता है तकिया-
सपनों की दुनिया में
वहाँ बहती हैं दूध की नदियाँ
खड़े रहते हैं रोटियों के अनगिनत पहाड़
पारदर्शी पानी के झरने
वहाँ कोई नहीं माँगता भीख
कोई नहीं भागता एक दूसरे के पीछे हथियार लेकर
न कोई डरता है न डराता है
उस दुनिया से लौटकर
वह बनाना चाहता है वैसी ही दुनिया
इस धरती पर।