भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँखों में उगे मरुथल / योगेन्द्र दत्त शर्मा
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:30, 15 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेन्द्र दत्त शर्मा |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर कदम पर एक अस्वीकार
मेरे मन!
ढूंढकर लायें कहां से
अब नया दरपन!
एक गूंगी भीड़
सहमे स्वर
हंसी घायल
पानीदार आंखों में
उगे मरुथल
रह गये परछाइयां-भर
राह के सहजन!
रेत में ढूंढें कहां रसधार
मेरे मन!
आदमी क्या
सिर्फ पथराये हुए
चेहरे
सनसनी पहने
कुए में डूबते
गहरे
नब्ज अपनी किन्तु
बेगानी हुई धड़कन!
कहां तक ढोयें विवश आभार
मेरे मन!