भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारा न होना / विनोद शर्मा
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:49, 15 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शब्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारा न होना मेरे साथ है
मैं चल रहा हूं अंतहीन सड़क पर
अकेला
तुम्हारी चुप्पी मुझे सुनाई पड़ रही है
कभी न पढ़ी-सुनी गई
अपनी कविता की तरह
तुम अदृश्य होकर भी मेरे सामने हो
किसी पूर्वाीाास की तरह
दूरी तुम्हें मेरे पास खींच लाई है
किसी खोई हुई किताब के
याद किए हुए सबक की मानिन्द।