भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विराट एशिया की सबसे विराट परियोजना / प्रमोद कौंसवाल
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:16, 24 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कौंसवाल |संग्रह= }} विराट एशिया की सबसे विराट पर...)
विराट एशिया की सबसे विराट परियोजना के लिए
सबसे बड़ा आसमान छोटा पड़ता जाता था
अरबों रुपये ख़र्च हो चुके थे
कहता रहा ये बनकर रहेगा
सपनों को नहीं रोका जा सकेगा
चाहे वे नेहरू ने देखे या
या देखे इंदिरा ने
मेरे खेत डूबने से नहीं रोके जा सकेंगे
लोग पैसा लेते रहेंगे
इतना मुआवज़ा कि पहाड़ी पर
मेरा गांव भी बदनाम हो जाएगा।