Last modified on 24 मई 2008, at 21:18

लो कितना शानदार है / प्रमोद कौंसवाल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:18, 24 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कौंसवाल |संग्रह= }} लो कितना शानदार है<br> आओ देशव...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लो कितना शानदार है
आओ देशवासियों टूरिज़्म खड़ा है
देखो पहली से आख़िर तक की अंतिम टर्बाइन
बिजली उत्पादन शुरू हो गया है
चल पड़ा अब चारों टर्बाइनों का चक्का
पानी की न सोचो
कुछ दशक बाद तो उसे खुद ही ख़त्म हो जाना है
फ़िलहाल एक हज़ार मेगावाट बिजली है
जिसके लिए पानी इतना ऊपर कि
सौ खड़े मानव शरीरों के बाद भी नज़र न आए कोई
क्या आप मरने से डरते तो नहीं