भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ शब्द भूल जाओ / प्रमोद कौंसवाल

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:28, 24 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कौंसवाल |संग्रह= }} कुछ शब्द भूल जाओ<br> जैसे मुआव...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ शब्द भूल जाओ
जैसे मुआवज़ा
विस्थापन
सुप्रीम कोर्ट और शपथ पत्र
ज़मीनी सच्चाई
सरकार की सफ़ाई
सबसे ऊंचा क्यों बनाया
फ़ायदा हमें क्या
पास में कोटेश्वर बांध क्यों
निजी कंपनियां
गंगा की धारा में
आलतू फ़ालतू डंपिंग
नदी की धारा हुई पतली
भूकंप
स्थानीय निवासी
क्यों आ रहे हैं टूरिस्ट
फ़ेरीबोट में क्यों लगता है डर
महड़ डोबरा और क्यारी गांवों पर
मंडरा रहा ख़तरा
गांवों के ऊपर से
हाईपावर लाइनों का जाल
प्रशासन
टीएचडीसी
अधिकारी
और विरोध

और भूल जाओ
ख़ुश हैं हम
छूट गए सूची में नाम
डूब गए बिना नाप जोत के खेत
क्या है कोर्ट का आदेश
और कहां हैं हक़