भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राशनकार्ड के साथ वापस / तरुण

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:59, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर्दाये नवम्बर की संझा का
ढीला-पीला
करुण-करुण
अनमना सूरज
उदास कुंजों में ढला जा रहा है-

नहीं, नहीं-यह तो
मदरसे का एक पूरा दिन खराब कर
दादी का लाड़ला लछमनवा
‘क्यूं’ में खड़ा-खड़ा थक
पुलिस की चपत से गाल रँगाये,
रुआँसा, दिवाली की
चीनी नहीं मिलने पर
मुड़ा-तुड़ा, दग़ीला
तम्बाकुई राशनकार्ड व फटीचर थैला लिये
नंगे पाँव,
गैल-गैल,
अपने खपरैल
वापस चला आ रहा है!

1990