भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुमको मैं ले जाऊँ / तरुण

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:40, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर-बड़ी दूर-
तुमको मैं ले जाऊँ, दूर-बड़ी दूर!

तुम पर कर स्वप्न-भरी पलकों की छाँव,
ले जाऊँ हरियाले गीतों के गाँव-
बहती जिस ठौर नदी, रस की भरपूर!
दूर-बड़ी दूर!

नयनों के बाहर मत झाँको हर बार,
लठिया ले घूम रहा तम का सरदार,
कलियों को चुनता जो आँखों से घूर!
दूर-बड़ी दूर!

माटी की ठौर जहाँ होता सिन्दूर!
दूर-बड़ी दूर!

तुमको मैं ले जाऊँ, दूर-बड़ी दूर!

1958