भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर तमाशा अजीब ही है / विजय किशोर मानव
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:46, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय किशोर मानव |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर तमाशा अजीब ही है या
हमको दिखता बंधी नज़र जैसा
भीड़ का मुंह खुला है, हाथ उठे
ये मुहल्ले में है क़हर कैसा
आग लगती नहीं सुलगती है
घर को करती है खंडहर जैसा
आंख में एक उम्र रह लें तो
लगने लगता है एक घर जैसा
तट को छूती है लहर धीरे से
छोड़ जाती है बवंडर जैसा