भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिर्फ एक पता / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:36, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वक्त ही वक्त होता था पहले
लोगों के पास
ओर कहने-सुनने को होती थी
दुनिया-जहान की ढेर सारी बातें।

एक ही दिन में
आ जाती थी चार-चार चिट्ठियां
आत्मीयता से भरी हुई
इकन्नी के पोस्टकार्ड पर
तिल भर जगह नहीं छोड़ते थे खाली
लिखने वाले,
‘इमके को नमस्कार,
ढिमके को आशीर्वाद...

देवदूत की तरह
लगता था डाकिया
कई-कई दिनों तक
कानों में बजता था
चिट्ठी का लिखा हुआ
एक-एक शब्द।
दूर दूर रहकर भी
तार जुड़े रहते थे आपस में
रिश्तों के!
दूरभाषी शहरों ने छीन लिया
यह भी एक निजी सुख।
अब नहीं आती
महीनों-महीनों तक एक भी चिट्ठी।
आती भी है
तो पूरी चिट्ठी में
सिर्फ एक पता ही
लगता है
अपना-सा।