भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंधी सुरंग के खिलाफ / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:37, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जिस अंधी सुरंग में
हम सब भागे जा रहे हैं
उसका सिरा है कहां?
क्या तुम्हें नहीं लगता
यह बदहवासों की तरह भागना
और भागते चले जाना
अब हमारी नियति बन चुकी है।
मुझे लगता है
इस अंधी सुरंग का
सिरा खोजने में ही
मर-खप गए होंगे
हमारे पूर्वज,
हम भी मरेंगे
और शायद
हमारी सन्तानें भी।
सिरे का पता हो तो
दूरी का कुछ-कुछ
अनुमान लगाया जा सकता है
पर इस
अंधी सुरंग का सिरा
कोई खोजे भी तो किस तरह?
हम जिसे अंधी सुरंग समझते हैं
वह सुरंग है ही नहीं
वह तो एक गोलाकार
चक्कर है-
गोलमोल
जहां भागना है
और सिर्फ भागते ही जाना है।
लेकिन...सुनो,
जब हमारी नियति
तय हो ही चुकी है
तो चलो...
हम भागें आखिरी दम तक
जूझते हुए, लड़ते हुए
मौत की आंखों में
जिन्दगी की तरह
गड़ते हुए।