Last modified on 30 मार्च 2017, at 11:27

बेहतर दुनिया के लिए / कर्मानंद आर्य

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:27, 30 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कर्मानंद आर्य |अनुवादक= |संग्रह=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक नाई ने जब लिखनी चाही अपनी पटकथा
स्याही ख़त्म हो गई
एक तमोली ने
जब लाल करने चाहे अपने होंठ
उसका बीड़ा छीनकर खा गए सामंत
एक पासी ने जब लड़ने से इनकार कर दिया
दबंगों ने काट दिए उसके हाथ
चमारों ने एक समूह बनाया
वे बेगारी नहीं करेंगे भूख की कीमत पर
तालाब का पानी पीने का हक मिलना चाहिए उन्हें भी
ठीक उसी समय
‘ब्राह्मण’ पत्रिका का सम्पादक
कह रहा है अपने लोगों से
‘चार माह बीते जजमान, अब तो करो दक्षिणा दान’
हम कैसे नवजागरण में थे खुदा
जहाँ पीने का पानी नहीं नसीब था इंसानों को
जहाँ हर गली में
विश्वविद्यालय की जगह ताजमहल बनाया जा रहा था