भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यादें / महेश सन्तोषी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:50, 4 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश सन्तोषी |अनुवादक= |संग्रह=आख...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यादें, प्यार की साँसे तो,
गिनती रहती हैं
पर, प्यार की धड़कनों को
न छू पातीं, न सुन पातीं
समय में सिमटकर भ!

समय को समेटकर चलता है प्यार
हार न भी माने पर,
यादों पर समय को
 जीत भी तो नहीं पातीं,
तुम्हारा विर्सजन,

एक निर्मम सत्य होकर भी
समय के सन्दर्भ में
तुम न उम्र की सुबह हो, न शाम हो
सिर्फ दोपहरी हो!