भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अम्मा के हिस्से का दूध / भास्कर चौधुरी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:35, 31 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भास्कर चौधुरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(प्रिए मित्र पीयूष दूबे के लिए)
मेरे गाँव में
भैंस ने बच्चा जना है
सुना है
भैंस के बच्चे से
बेहद प्यार करती है अम्मा
अकसर झगड़ लेती है पिता से
कि भैंस के बच्चे को
मिलना ही चाहिए
उसके हिस्से का दूध
याद है मुझे
जब तक रहा मैं गाँव में
मेरे ही हिस्से आता रहा
अम्मा के हिस्से का दूध!!