भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कक्षा पहली के बच्चे / भास्कर चौधुरी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:49, 31 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भास्कर चौधुरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहली कक्षा के बच्चे
जैसे मछलीघर में मछ्लियाँ
नाम जिनके अनेक
अनेक आकृतियाँ
हरकतें अनेक –
कुछ मुड़तीं
मुड़तीं जैसे बिजलियाँ
कुछ शांत धीर गंभीर
खिसकती आहिस्ते बहुत आहिस्ते
आहिस्ते से जैसे
कान में कहती कुछ –
अपनी सहेली से
बाहर चलें बाहर
बाहर मछलीघर की चारदीवारी से
खुले आसमान के नीचे
बहती नदी हो जहाँ
या समुद्र कोई खुला –
जैसे पहली कक्षा के बच्चे
भींग रहे बारिश में या
बारिश की बूंदों को ले हथेलियों में
घूम रहे गोल-गोल –
घोर-घोर रानी
इत्ता-इत्ता पानी
ऐसी ही कोई जगह
जहाँ बच्चे पहली कक्षा के
पहने-पहने ही जूते
या पकड़े हाथों में
खाली पैरों से
उछलते एक-ब-एक
और करते हैं छईं-छपाक-छईं
स्कूल के बीचों बीच जहाँ
बच्चों की ही तरह
नन्हें से मासूम गड्ढे में
भरा हो ज़रा सा पानी
और बच्चे खिलखिला रहे हों
संग संग पानी भी
जाना चाहती हैं मछ्लियाँ
ऐसी ही कोई जगह...!