Last modified on 23 जून 2017, at 14:20

मेरे भाग्य पटल पर अंकित / बलबीर सिंह 'रंग'

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:20, 23 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बलबीर सिंह 'रंग' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे भाग्य पटल पर अंकित
अब किसने संताप और हैं?

वृद्धा हुई कल्पना सुख की
रक्त बना आंखांे कापानी,
मुझ पर यह आरोप कि
मैंने संघर्षों से हार न मानी,

क्योंकि अभी मेरी वीणा में
जीवित स्वर आलाप और हैं।
मेरे भाग्य पटल पर...

मैंने सोचा था जीवन में
सुख का नव-संसार बसाना,
पर दूभर हो रहा आज तो
सुख से दुख के दिवस बिताना,

मेरी करुणा के करने को
कितने पश्चाताप और हैं?
मेरे भाग्य पटल पर...

अपने लिए कभी मेरा कवि
कर न सका गुणगान किसी का,
यह मेरा दुर्भाग्य कि अब तक
ले न सका वरदान किसी का,

जो मुझ को वरदान बन गये
वे पुनीत अभिशाप और हैं।
मेरे भाग्य पटल पर...