भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी आँखों से ओझल हो / बलबीर सिंह 'रंग'

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:31, 23 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बलबीर सिंह 'रंग' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी आँखों से ओझल हो, तुम तक नींद न आई होगी।

नींद स्वयं ही चुरा ले गई
मेरे मन के स्वप्न सुहाने,
अँधियारी रजनी के धोखे
भूल हो गई यह अनजाने।

जितनी निकट नींद के उतनी और कहाँ निठुराई होगी।
मेरी आँखों से ओझल हो, तुम तक नींद न आई होगी।

मिलन विरह के कोलाहल में
तुम अब तक एकाकी कैसे?
परिवर्तन शीला संसृति में
तुम सचमुच जैसे के तैसे।

ऐसी आराधना, धरा पर, कब किसने अपनाई होगी?
मेरी आँखों से ओझल हो, तुम तक नींद न आई होगी।

यौवन की कलुषित कारा में
तुम पावन से भी अति पावन,
पापी दुनिया बहुत बुरी है,
ओ मेरे भोले मनभावन!

देख तुम्हारी निर्मलता को शबनम भी शरमाई होगी।
मेरी आँखों से ओझल हो, तुम तक नींद न आई होगी।