भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह स्त्री / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:21, 28 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बाहर जाने से पहले
कई बार ताले को
खींचकर देखती
रात में बार-बार उठकर
बंद दरवाजों को टटोलती
किसी पड़ोसन के आने पर
सशंकित रहती
वह स्त्री
सो रही है आज ‘बेफिक्र’
सारी चिंताएँ
क्या जीने के लिए होती हैं?