भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम चुप रहेंगे / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:58, 4 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हम चुप रहेंगे
यह जानकार भी
कि चुप्पी एक खतरनाक रोग है
हमें जीना है इज्जत से
और रहना है समाज में
हम आँखें ढँक लेंगे
कहीं अन्याय देखेंगे
बहरे बन जाएंगे
जब किसी की चीख सुनेंगे
हमें खुद को
और अपने प्रिय-जनों को देखना है
सच बोले क्या इसलिए
कि मूक कर दिए जाएँ
न्याय का पक्ष लें
कि अपंग कर दिए जाएँ
नहीं,हम चुप रहेंगे
भले ही इंसान न रहे हम
शैतानियत हमसे शर्माए
उस ईश्वर से क्यों डरें
जिसे हमने देखा नहीं