भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

थोड़ी सी गद्दारी रख / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:33, 12 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

थोड़ी सी गद्दारी रख
याने मुझसे यारी रख

जाने किस दिन चलना हो
पहले से तैयारी रख

तनहा रहना ठीक नहीं
थोड़ी दुनियादारी रख

ग़मज़दगी का कहना है
 पलकों पे बेदारी रख

हर पारी को खेल मगर
आगे अगली पारी रख

नश्शे!उजलत कैसी है?
थोड़े दिन तो तारी रख

या तो ग़ज़ले कहना छोड़
  या उनको मेयारी रख

कौन कहे है मत रख बोझ
लेकिन बारी-बारी रख

  हम्मालों के जैसे सुन
कहने में सरदारी रख