भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर ज़ुबानों पर इन्कलाब आए / अभिनव अरुण
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:22, 18 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिनव अरुण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फिर ज़ुबानों पर इन्कलाब आये
वक़्त इतना भी न ख़राब आये
ये रईसों की शौक़ है अब तो,
इस सियासत में भी नवाब आये
आंच में उनकी खुल गयी कलई,
वो मेरे दर पर बेनक़ाब आये
फेंक पत्थर ठहर गये हैं सब,
चाहते हैं कि अब जवाब आये
फिर से कक्षाओं में चलो बैठें,
फिर से काग़ज़ कलम किताब आये
उनकी चाहत कि कुछ लिखूँ न लिखूँ,
किन्तु हर ख़त में इक गुलाब आये
रात इस आस में कटी मेरी,
नींद आये तो उनका ख्व़ाब आये
आज फिर याद आ रही उनकी,
आज फिर सामने शराब आये
मेरे आँगन में रात रानी है,
मेरे आँगन में माहताब आये