भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझको अंधकार चुनने दो / स्वाति मेलकानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 26 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझमें यायावरी अभी तक शेष बची है
मेरी सीमाओं का कोई अंत नहीं है।
इस जीवन के पार नये जीवन खोजूँगी
अंधकार में घुलकर अभी और भटकूँगी।
तुम सूरज हो किंतु अभी तक
ना ला पाए प्रकाश मुझ तक
मैं खाली थी, मैं खाली हूँ
और रहूँगी जाने कब तक।
जब जाना हो एक अंधेरे से दूजे तक
तो क्यों अब मैं रहूँ भयाकुल
खो जाने से।
अपनी किरणें मोड़ो चाहे और दिशा को
मुझको चुन लेने दो मेरे अंधकार को।
है प्रचण्ड आलोक तुम्हारा
जग कहता है
किंतु मेरी आँखों ने भी
जग को देखा है।
और देखा है
प्रकाश पुंजों का कोलाहल
पान किया है उनका
ऊसर प्रेम हलाहल।
हो न बीज, ना भूमि
किसी जीवन-पौंधे की
तो फिर कैसा जीवन
कैसा जीवन का भ्रम
अंधकार से संघर्षों का रहे सतत क्रम।