भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बन जाएगा पहाड़ / स्वाति मेलकानी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:41, 26 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सीढ़ीदार खेतों में उगे
मटमैले हाथ-पैर,
झुर्रियों से
झुलसते चेहरों मे चिपकी
पानीदार आँखें,
नदियों के साथ
ढुलकती बोतलों में
कैद होकर
मैदानों को बहती जवानी,
रख दो
एक के ऊपर एक
बन जाएगा पहाड़।