भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब नहीं है शेष कोई / स्वाति मेलकानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:42, 26 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महाशून्य की ओर
निरंतर बढ़ती मैं
घसीटती हूँ
अपने रेंगते कदमों को
और
छिलते घुटनों से
निकलता रक्त
सड़क पर पड़ते ही सूख जाता है।
मेरे गुजर जाने का
कोई चिन्ह्
शेष नहीं रहता।
जीवन में लौटने के
सभी दरवाजों को
स्वयं बंद करती
मैं रेंगती जाती हूँ
शरीर की प्रत्येक कोशिका
आवेशित होकर
देती है साथ मेरा
और वितृष्णा से भरी मैं
रेंगती जाती हूँ
नहीं यह नहीं
नहीं वह नहीं
नहीं तुम नहीं
नहीं तुम नहीं
तुम भी नहीं
तुम भी नहीं
अब नहीं है शेष कोई
रोक जो पाएगा मुझको
मैं निरंतर रेंगती हूँ
अंत तक चलती रहूँगी
खोज मेरी व्यर्थ है अब
ना मिलूँगी
ना मिलूँगी
ना मिलूँगी।